#TeamJaunpurLive
रतन लाल आर्य
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सुजियामऊ गांव में स्थित मां काली मंदिर परिसर में शुक्रवार को मारपीट के एक आरोपी का शनिवार को चालान न्यायालय भेज दिया गया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के पान दरीबा निवासी प्रदीप कुमार चौरसिया ने थाने पर तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया की पुत्र आशुतोष व भांजा सचिन चौरसिया एवं पड़ोसी पुनीत मौर्या के साथ मां काली जी का दर्शन करने आया था। जल चढ़ाने के लिए नल से पानी लेने के दौरान कुछ लोगों से वाद-विवाद हो गया। दर्शन कर वापस घर जाने के दौरान सुजियामऊ चौराहे पर पहुंचे थे तभी चार की संख्या में पहुँचे मनबढ़ युवकों ने लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दी। पुलिस मौके से प्रहलाद चौरसिया को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया।
Tags
Jaunpur