#JaunpurLive : बल्ली पटरी चुराने वाले दो चोरों को पकड़कर किया पुलिस के हवाले


#TeamJaunpurLive
अनिल श्रीवास्तव
महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के बासूपुर बाज़ार से सटरिंग की दुकान से बल्ली पटरी चोरी करने बाले दो चोरों को दुकानदार व ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा। जिसमें पुलिस ने दोनों चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

बताते हैं कि बासूपुर में सटरिंग की दुकान चलाने वाले आशापुर गांव निवासी शेषनाथ उर्फ गुड्डू सिंह ने थाने में सूचना दिया था कि उनकी दुकान से बुधवार व गुरुवार की रात में उनकी दुकान से बल्ली पटरी चोरी हो गई थी।जिसकी उन्होंने खोजबीन शुरू की तो क्षेत्र के बसहरा खुर्द निवासी नन्हे मिश्रा व हरखपुर निवासी रामलखन के यहाँ चुराई गई बल्ली पटरी मिली। जब उनसे पूछने की कोशिश की गई तो वे लोग भागने लगे तभी कैलवल निवासी प्रहलाद व विजय बहादुर सिंह हरखपुर निवासी समरपति व ग्रामीणों की मदद से शुक्रवार शाम को 100 नम्बर पुलिस को सूचित कर उनके हवाले कर दिया। पुलिस ने दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534