#JaunpurLive : अधिकतम सदस्य बनाने का लक्ष्य है जो अवश्य पूरा होगाः संतोष मिश्र

एसएनबी कालेज में कार्यक्रम आयोजित, पूर्व सांसद ने किया शुभारम्भ
#TeamJaunpurLive
जौनपुर। पूर्व सांसद डा. कृष्ण प्रताप सिंह के नेतृत्व एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संतोष मिश्रा सुग्गू के संयोजकत्व में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किया। एसएनबी इण्टर कालेज गद्दीपुर कजगांव में आयोजित सदस्यता अभियान कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्री सिंह ने कहा कि भाजपा सबसे अधिक सदस्य वाली पार्टी है। यह केवल आम जनता के पार्टी के प्रति विश्वास एवं पार्टी के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यक्रमों के कारण संभव हो सका है। इसी क्रम में कार्यक्रम संयोजक एवं पार्टी के युवा नेता संतोष मिश्र ने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में अधिकतम सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देने के लिये किया गया है। इस दौरान जिला सदस्यता प्रमुख मनोज दुबे ने कहा कि जनपद से लाखों लोगों ने भाजपा में विश्वास जताते हुये सदस्यता ग्रहण की है। अभियान के समापन तक जनपद से ऐतिहासिक संख्या सदस्य के रूप में स्थापित करेगा। इसी क्रम में पूर्व सांसद ने एसएनबी इण्टर कालेज के संस्थापक स्व. श्रीनिवास मिश्रा की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर विनय सिंह, नीरज सिंह, रामनाथ, रमेश चौहान, बसंत शुक्ला, दीपू सिंह, नितिन सिंह, रजनीश चौबे, मुकेश सिंह, आदर्श तिवारी, विश्वेश तिवारी, अमित शुक्ला सहित सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534