#TeamJaunpurLive
विरोध करने पर उसकी मां को पीटा
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। नगर के हुसैनगंज में महिला के साथ मोहल्ले के मनबढ़ युवकों ने घर में घुस कर छेड़छाड़ किया। इसका विरोध करने पर महिला की मां को दबंग युवकों ने पीटा। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच मे जुटी है।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी महिला ने रविवार को कोतवाली पुलिस मे तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि मोहल्ले के सुरेश चंद्र, विजय कुमार, अजय कुमार ने शनिवार की रात घर में घुसकर महिला के साथ छेड़खानी करने लगा। महिला के शोर मचाने पर बगल सो रही महिला की मां पहुंची और विरोध करने लगी जिस पर उक्त युवकों ने महिला की मां को मारा पीटा और किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। एसपी के निर्देश पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ मुकदमा दर्ज कर छानबीन मे जुटी है।
Tags
Jaunpur