Adsense

#JaunpurLive : चंदवक के एक मंदिर से एक कुंतल का घंटा चुरा ले गये चोर


#TeamJaunpurLive
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चंदवक (हरदासीपुर) स्थित जगाब्राहृ बाबा मंदिर में पीतल का टांगा गया एक कुंतल का घंटा चोर रविवार रात उठा ले गए। मंदिर के पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी।

चंदवक (हरदासीपुर) स्थित प्रतिष्ठित जगाब्राम्ह बाबा मंन्दिर में भक्तों द्वारा एक कुंतल वजन का पीतल का घंटा पूजन के लिए टाँगा गया था। रविवार रात चोर घंटा सीकड़ काटकर उठा ले गए। सुबह मंदिर के पुजारी मुरलीधर मिश्र पूजा करने के लिए पहुंचे तो घंटा गायब देख आवक रह गए। गांव के संभ्रांत लोगों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ओम नारायण सिंह ने मामले का संज्ञान लिया।


Post a Comment

0 Comments