#JaunpurLive : जंघई जंक्शन को आरपीएफ जीआरपी खंगाला


#TeamJaunpurLive
  • प्रदीप कुमार दुबे

मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ और जीआरपी जंघई ने स्वत्रन्त्रता दिवस के मौके पर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों के बैग चेक किए गए तथा प्लेटफार्म सर्कुलेटिंग एरिया बुकिंग एरिया बेटिंग हाल सहित साइकिल स्टैंड पर खडे वाहनों को बारीकियों से देखा गया। जीआरपी प्रभारी रणजीत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आरपीएफ और जीआरपी द्वारा जंघई रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। प्लेटफार्म नम्बर 1 के सर्कुलेटिंग एरिया एव बेटिंग हाल को बारी-बारी से देखा गया। इस दौरान ट्रेन से यात्रा करने आए यात्रियों के बैग को भी खोलकर चेक किए गए। 
आरपीएफ के सबीन्द्र सिंह ने यात्रियों को बताया कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत आरपीएफ या जीआरपी व रेल प्रशासन को सूचित करें। उन्होंने यह भी कहा कि सदिग्ध सामानों को देख तुरंत आरपीएफ द्वारा जारी नंबर 182 पर कॉल करके सूचना दें। इस दौरान स्टेशन से गुजरने वाली सारनाथ एक्सप्रेस, पंजाब एक्सप्रेस, काशी एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, काशी वि·ानाथ एक्सप्रेस सहित अन्य पैसेंजर ट्रेनों मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया तथा यात्रियों को सजग किया गया। चेकिंग अभियान के दौरान रेलवे चौकी प्रभारी जंघई जीआरपी रणजीत कुमार श्रीवास्तव, सबीन्द्र सिंह, शिवशंकर यादव, मोबीन अंसारी, राजेश यादव तथा आरपीएफ के महावीर, नन्हकू यादव, जितेन्द्र कुमार सामिल रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534