#TeamJaunpurLive
जौनपुर। विकास खण्ड धर्मापुर के शिक्षकों की लगातार बढ़ती समस्या शिकायतों को संज्ञान लेते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई की बैठक मंगलवार को ब्लाक मुख्यालय परिसर में हुई। प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह 'टोनी' के मार्गदर्शन में हुई इस बैठक में शिक्षकों की शिकायतों/समस्याओं के निराकरण के लिए ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों को उचित रणनीति बनाकर त्वरित निराकरण के लिए निर्णय लिया गया।
विदित हो कि पिछले कुछ समय से शिक्षकों द्वारा विद्यालय संचालन, प्रबंधन, समय से बिल वेतन इत्यादि सम्बन्धी समस्याओं का निस्तारण एवं लालफीताशाही की शिकायतें मिल रही थीं। इन समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए ब्लाक पदाधिकारियों समेत बैठक करके जल्दी ही निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता किये जाने का निर्णय लिया गया।
इस सम्बंध में ब्लाक इकाई अध्यक्ष मुन्नालाल यादव ने कहा कि जिन शिक्षकों की समस्याएं आई हैं उनके निराकरण के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी से बात करके निस्तारित किया जाएगा। ब्लाक मंत्री स्वतन्त्र कुमार ने कहा कि ब्लाक स्तर पर शिक्षकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आवश्यकता पड़ने पर इसके लिए अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो शिक्षकों के शोषण में लिप्त हैं।
ब्लाक इकाई की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी ममता श्रीवास्तव ने बताया कि शिक्षक हितों से जुड़े मामलों और सुचारू व्यवस्था कायम रखने के लिए आवश्यकता पड़ने पर महिला शिक्षिका भी आंदोलनरत होने को तैयार हैं तथा किसी भी स्तर पर शिक्षकों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ब्लाक इकाई का पुनर्गठन कर शीघ्र ही चुनाव सम्प्पन कराते हुए ऊर्जावान और जुझारू पदाधिकारी निर्वाचित किये जायेंगे ताकि ब्लाक स्तर पर बिचौलियों/दलालों पर लगाम कसते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।
बैठक में उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हवलदार, अश्विनी राय, मनोज गुप्ता, सीमा सिंह, रक्षंदा फातिमा, संजय राय, प्रमोद कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur