#JaunpurLive : घूस लेते रंगे हाथ लेखपाल गिरफ्तार


#TeamJaunpurLive
बरसठी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरसठी बाजार में एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुरेंद्र नाथ दुबे और उनकी पूरी टीम ने चकरोड के पैमाइश मामले में 10 हजार घुस लेते हुए लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लेखपाल को एंटी करप्शन टीम बरसठी थाने में लेखपाल के खिलाफ लिखा पढ़ी कर रही है।

बताते हैं कि बरेठी गांव के राजकुमार यादव पुत्र बद्री नारायण यादव हफ्ते भर पूर्व एंटी करप्शन टीम वाराणसी को लिखित शिकायत किया था कि मेरे खेत के बगल स्थित चकरोड को लेखपाल मेरे पड़ोसी के जमीन में मिला दिया है। और मेरी जमीन को चकरोड बता कर मेरे आराजी को खत्म कर देना चाहता है चकरोड को पुन: अस्तित्व में लाने के लिए हल्का लेखपाल धीरज सिंह 10 हजार रु पए की मांग कर रहा है नहीं देने पर पूरा खेत ही पड़ोसी को देने की धमकी दे रहा है। एंटी करप्शन टीम ने मामले की गंभीरता को लेते हुए पीड़ित राजकुमार को शुक्रवार को लेखपाल को पैसा देने की बात कही तय समय पर लेखपाल बरसठी बाजार में स्तिथ काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के पास पहुंचकर राजकुमार से 10 हजार लेकर, चकरोड को सही करने की बात कही। तभी एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल धीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया। नोट में केमिकल लगे हाथ को धुलवाया तो वह पानी रंग से भर गया। उसके बाद एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर थाने लाई है और उससे पूछताछ कर रही है एंटी करप्शन टीम ने कहा कि जरूरी पूछताछ के बाद भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा 7/1988 और 2088 दर्ज कर लेखपाल को जेल भेज दिया गया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534