Adsense

#JaunpurLive : प्रधानपति को थाने पर बैठाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश


#TeamJaunpurLive
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के गुरैनी गांव में दलित बस्ती में पुराने खड़ंजे के स्थान पर नए खड़ंजे के निर्माण पर एक महिला के एतराज जताने पर विवाद हो गया। मौके पर पहुंची 100 नम्बर की पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। मामले में प्रधानपति को थाने पर बैठाए जाने की खबर पाकर 50—60 की संख्या में ग्रामीण थाने पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने फिलहाल खड़ंजा निर्माण न करने की हिदायत देकर दोनों को छोड़ दिया।

मंगलवार की देर शाम गुरैनी गांव में खड़ंजा निर्माण की जानकारी देने गये प्रधानपति राम तीरथ का एक महिला से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की पुलिस बुलानी पड़ी। महिला अनारा देवी का कहना था कि खड़ंजा उसकी चक में से काटकर बनाया जा रहा है जबकि प्रधान पति राम तीरथ का कहना था खड़ंजा उसी स्थान पर लगाया जा रहा है जहां 20 वर्ष पूर्व लगा था। ग्रामीण काफी दिन से इसे बनाने की मांग कर रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने पर ग्राम प्रधान पति को भी बैठाए जाने की खबर पाकर 50    60 की संख्या में ग्रामीण भी उनके साथ चले आए। रात में 10 बजे फिलहाल खड़ंजा निर्माण स्थगित करने की हिदायत देकर थानेदार ने दोनों पक्षों को वापस घर भेज दिया।
थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह का कहना हैं कि प्रधान पति को हिरासत में लेने की बात गलत है। ग्रामीणों को यह हिदायत दी गई हैं कि राजस्व विभाग द्वारा मौके की नाप जोख करने के बाद ही खड़ंजा निर्माण होगा।


Post a Comment

0 Comments