#TeamJaunpurLive
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव के सामने बुधवार की सुबह रेलवे ट्रैक के समीप झाडियों में एक अधेड़ व्यक्ति का अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।
बताते हैं कि सुबह गांव के कुछ लोग शौच करने जा रहे थे तो रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देखकर शोर मचाने लगे। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। गांव वालों ने घटना की सूचना तत्काल डायल 100 को दिया। सूचना पाकर एसआई अखिलेश यादव मय कांस्टेबल पवन सिंह, उमेश सिंह, रामआशीष के साथ मौके पर पहुंचकर शव को झाड़ी से बाहर निकालकर शिनाख्त में जुट गये। मृतक व्यक्ति का रंग गेहुआ तथा वह लाल नीला चेकदार शर्ट एवं आसमानी कलर का पैन्ट पहने था तथा बायें हाथ में स्टील का चुल्ला पहने हुए था। उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है किसी चलती ट्रेन से वह गिर गया होगा। उसके दोनों पैर तथा रीढ़ की हड्डी टूटी हुई थी। दाढ़ी के निचे व बायीं आँख के पास चोट के निशान स्पष्ट दिखाई दे रहे थे। उसके जामा तलाशी के दौरान उसकी जेब से तम्बाकू के पुड़िया के अलावा कुछ भी नहीं मिला। कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाक्त नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
Tags
Jaunpur