#TeamJaunpurLive
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बिरहदपुर गांव में बुधवार की रात सगे बड़े भाई को शराब के नशे में छोटे भाई ने लाठी—डंडे व धारदार हथियार से पीट—पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं घटना के बाद उसने शव को शौचालय की टंकी में फेंक दिया। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गयी है। क्षेत्राधिकारी सदर ने मौका मुआयना किया।
नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र का बिरहदपुर गांव में बुधवार की आधी रात से सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव निवासी कमलेश विश्वकर्मा (43) वेल्डिंग वर्कशॉप पर काम करता था। रोज की तरह बुधवार को वह काम से खाली होने के बाद घर पहुंचकर अपने कमरे में आराम कर रहा था। रात लगभग 10 बजे उसका छोटा भाई संदीप विश्वकर्मा जो कि मैजिक पिकअप गाड़ी चलाता है। वह शराब के नशे में घर पहुंचा। लोगों की मानें तो वह घर पहुंचते ही लाठी लेकर अपने बड़े भाई के कमरे में पहुंचा और पीटने लगा। फावड़े से भी गर्दन पर प्रहार किया। पिटाई से कमलेश की मौके पर ही मौत हो गई। पूरा कमरा खून से फैला हुआ था। संदीप ने बड़े भाई के शव को घर के पास ही बना शौचालय की टंकी में फेंक दिया। उसके बाद कमरे में गिरे खून को साफ करने के लिए कमरा पानी से धो दिया। रात लगभग एक बजे पुलिस को सूचना मिली तो भारी फोर्स के साथ मौके पर पुलिस पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई। गुरुवार को पुलिस शव को शौचालय की टंकी से निकालकर मामले की जांच में जुट गई है।
Tags
Jaunpur