#JaunpurLive : जौनपुर का लाल शुभम पाटर्नर कपिल के साथ ओपन इण्टरनेशनल में चयनित


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जौनपुर के शुभम यादव का उनके पाटर्नर कपिल चौधरी के साथ हैदराबाद में 6 से 11 अगस्त तक चलने वाले ओपन इण्टरनेशनल प्रतियोगिता में चयनित हो गया। बता दें कि उक्त प्रतियोगिता में चाइना, मलेशिया, इण्डोनेशिया, थाईलैण्ड, कोरिया, श्रीलंका जैसे बड़े बड़े देशों से दिग्गज खिलाड़ी खेलेंगे। वहीं शुभम यादव और कपिल चौधरी के चयन पर पूरे उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। 

बता दें कि शुभम यादव बाबू बनारसी दास बैडमिंटन एकेडमी लखनऊ में प्रैक्टिस करते हैं जहां के प्रशिक्षक प्रेम ठाकुर व मुकुल का कहना है कि निरंतर कड़ी मेहनत का यह फल है जो शुभम आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। यह आगे भी ऐसे खेलते हुये कामनवेल्थ, एशियन गेम में भी भारत का परचम पूरी दुनिया में लहरायेंगे। शुभम यादव जौनपुर के रहने वाले हैं जिनका कहना है कि इनको इस मुकाम पर पहुंचने के लिये उनके घर के साथ पूरे जौनपुरवासियों का बहुत सहयोग मिलता है। वहीं स्कार्पियो क्लब के डायरेक्टर अनिल जायसवाल एवं बैडमिण्टन खिलाड़ी राजेश साहू केराकत ने खुशी जताते हुये शुभम व कपिल के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534