Adsense

#JaunpurLive : कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल का रुका वेतन


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों पर मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर अधिकारियों ने फरियादियों की समस्या सुनी।

मछलीशहर : स्थानीय तहसील परिसर में डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के कोने-कोने से आये 137 फरियादियों ने अपनी शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी। इस दौरान नौ शिकायतों का उक्त अधिकारी द्वारा मौके पर निस्तारण करने के बाद शेष शिकायतों को संबंधित विभागों के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया। इस दौरान जिलास्तरीय अधिकारियों के अलावा तहसील क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बताते हैं कि तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रभारी डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान 137 फरियादियों ने अपनी-अपनी पीड़ा सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी। इस मौके पर उक्त अधिकारी द्वारा नौ शिकायतों का निस्तारण किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुछ फरियादियों द्वारा पुन: प्रार्थना पत्र देने की जानकारी होने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को फटकार लगायी। काम में लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल बाबुल अली का वेतन रोक दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद डीएम द्वारा पुराने प्रार्थना पत्रों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर हर शिकायतों का निस्तारण होना आवश्यक है। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जमीनी विवाद के अलावा पेंशन, शौचालय एवं आवास की शिकायतें अधिक रही। इस मौके पर एसपी विपिन कुमार मिश्रा, सीडीओ, एडीएम, एसडीएम मंगलेश दुबे, सीओ विजय सिंह, बीडीओ राजन राय, पीयूष सिंह, ईओ अनिल कुमार सिंह सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments