Adsense

#JaunpurLive : घर से बाइक चोरी, चोरों का पता लगाने में पुलिस विफल


#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय तहसील मुख्यालय के गेट के बाहर मकान के सामने लाक करके खडी मोटरसाइकिल को बृहस्पतिवार की रात चोरी हो गई। इस मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

सुल्तानपुर जनपद जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के बगिया चौराहा गांव निवासी अनिल कुमार पुत्र स्व सिताराम अपनी बाइक यूपी 44 एएच 6697 सीडी डिलक्स से अपने रिश्तेदार श्याम लाल पुत्र मेवालाल निवासी नईआबादी शाहगंज में गुरूवार को आया था रात में बाइक को लाक करके अपने रिश्तेदार के घर में सो रहा था सुबह जब उठा तो बाइक नदारद देखकर दंग रह गया। इस मामले की जानकारी भुक्तभोगी ने कोतवाली पुलिस को दे दी है। आए दिन स्थानीय तहसील मुख्यालय से मोटरसाइकिलों की चोरी होने की घटना घटित होती रहती है लेकिन वाहन चोरों पर लगाम लगा पाने में कोतवाली पुलिस विफल नजर आती है।

Post a Comment

0 Comments