#JaunpurLive : उत्तर प्रदेश पर मेहरबान मॉनसून

#TeamJaunpurLive

उत्तर प्रदेश पर पिछले कई दिनों से मॉनसून मेहरबान है। खासकर पूर्वी और मध्य भागों में अधिकांश शहरों में रुक-रुक कर मॉनसून वर्षा हो रही है। ज्यादातर जगहों पर मध्यम तो कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी रिकॉर्ड की जा रही है। बीते 24 घंटों के दौरान हरदोई में 114 मिलीमीटर की मूसलाधार वर्षा दर्ज की गई। इसी तरह कानपुर में 53 मिमी वाराणसी में 40 मिमी, शाहजहांपुर में 22 मिमी, गोरखपुर में 19 मिमी और बहराइच में 16 मिमी वर्षा दर्ज की गई। राजधानी लखनऊ में भी मध्यम बारिश देखने को मिली है।

मॉनसून उत्तर प्रदेश में अब तक बेहद कमजोर रहा है खासकर 17 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर सामान्य से कम बारिश हुई थी। लेकिन बीते 3 दिनों से बारिश की गतिविधियां बढ़ी हैं। मॉनसून सक्रिय हुआ है और राज्य के पूर्वी तथा मध्य भागों में कई जगहों पर बारिश देखने को मिल रही है।

 मौसम विशेषज्ञों के अनुसार एक निम्न दबाव का क्षेत्र उत्तर प्रदेश के उत्तर पूर्वी भागों पर बना हुआ है। मॉनसून ट्रफ गंगा के मैदानी क्षेत्रों से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। अनुमान है कि अब बारिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी बढ़ेगी। कानपुर, लखनऊ, झांसी, फतेहपुर, रायबरेली, मेरठ, रामपुर, अमेठी, मथुरा और अलीगढ़ तथा आसपास के शहरों में अगले 24 घंटों तक मध्यम से भारी वर्षा देखने को मिलेगी।

अगले 24 घंटों के बाद बारिश की गतिविधियां उत्तर प्रदेश में कुछ कम हो सकती हैं। हालांकि कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, बांदा, हमीरपुर सहित दक्षिणी जिलों में अगले 2 दिनों तक मध्यम मॉनसून वर्षा जारी रहने की संभावना है। गौरतलब है कि यही बुंदेलखंड के क्षेत्र अब तक मॉनसून के कमजोर प्रदर्शन से सबसे अधिक संकट में रहे हैं।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534