#TeamJaunpurLive
जौनपुर। गुमशुदा बच्चों को बरसठी थाना पुलिस ने सकुशल बरामद करते हुये परिजनों को सौंप दिया जिस पर उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी। पुलिस के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के लालीपुर बनकट के किशन बिन्द 12 वर्ष पुत्र रमेश बिन्द, ओम प्रकाश प्रजापति उर्फ भोले 13 वर्ष पुत्र राम लोलारख प्रजापति और जीतू बिन्द 14 बर्ष पुत्र राजमन बिन्द उर्फ बब्बू बिन्द घर पर बिना सूचना दिये कहीं निकल गये।
इस सम्बन्ध में परिजन की सूचना पर धारा 363 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गुमशुदा बच्चों की बरामदगी हेतु आरक्षी अधीक्षक विपिन मिश्र ने टीम गठित किया जिस पर लगी टीम ने जंघई रेलवे स्टेशन से तीनों बच्चों को शकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही करने के उपरान्त उन्हें परिजनों को सौंप दिया जिस पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी। बरामद बच्चों ने बताया कि वे दिल्ली घुमने के लिये घर पर बिना बताये निकल गये थे। बच्चों को बरामद करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जयजय राम थाना बरसठी सहित हेड कांस्टेबल राम सुरेश यादव व आरक्षी अश्वनी कुमार शामिल रहे।
Tags
Jaunpur