#JaunpurLive : घर परिवार त्याग मां ने तीनों बच्चों को प्रवेश दिलवाने में पा ली सफलता


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर गांव की एक महिला ने 8 वर्षों तक घर-परिवार त्याग कर बाहर रहते हुये अपने तीनों बच्चों का मेडिकल कालेज में प्रवेश दिलवाने में अंततः सफलता प्राप्त कर लिया। उसका छोटा बेटा 2019 की नीट परीक्षा को पास करके मेडिकल कालेज बस्ती के लिये चयनित हुआ है।

बता दें कि उक्त गांव निवासी डा. अभयनाथ यादव के छोटे पुत्र सम्राट यादव ने नीट परीक्षा 2019 को पास करके परिवार सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है। डा. अभयनाथ यादव के दो पुत्र एवं एक पुत्री में से बड़े पुत्र अंकुर यादव ने 2014 में पीएमटी महाराष्ट्र मे चौथा स्थान पाकर मेडिकल कालेज में प्रवेश लिया था। भाई के चयन के बाद मां की प्रेरणा से बेटी अंकिता यादव ने भी मेडिकल में जाने का मन बनाया और 2017 में उसका बीएमएस में चयन हो गया। अब छोटे बेटे सम्राट यादव ने नीट की परीक्षा में दूसरे प्रयास में आल इण्डिया में 2055 रैंक हासिल किया। इन्हें महर्षि वशिष्ट राजकीय मेडिकल कालेज बस्ती आवंटित हुआ है। इन तीनों बच्चों का मेडिकल में चयन का श्रेय इनकी माता श्रीमती बीना यादव को जाता है जिन्होंने अपने तीनों बच्चों को लेकर 8 वर्ष तक कानपुर में रहकर पठन-पाठन कराया जिसके परिणामस्वरूप तीनों बच्चों का चयन मेडिकल में हो गया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534