#JaunpurLive : उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी व पूर्वांचल प्रभारी अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जनपद जौनपुर में शाही अटाला मस्जिद पर किया गया।

मुख्य रूप से युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज, अनुसूचित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव पंकज सोनकर के नेतृत्व में इस अभियान का शुभारंभ किया गया। हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जनमानस के बीच में न्याय की गुहार लगाई गई। हस्ताक्षर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से उन्नाव की पीड़ित को बेहतर इलाज व न्याय दिलाने के लिए हस्ताक्षर का बैनर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को भेजा जाएगा। हस्ताक्षर अभियान में सैकड़ों की तादात में महिला एवं पुरुष ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर विकास तिवारी एडवोकेट, सत्यवीर सिंह अध्यक्ष युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अनुराग राय, शैलेंद्र सिंह राजू, सरवर अहमद राही, जावेद, महमूद हारून अहमद, शशांक सोनकर, अबूजर सभासद सहित कांग्रेस के सैकडो़ं पदाधिकारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534