#TeamJaunpurLive
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी इंटरमीडिएट की छात्रा ने शनिवार को थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया हैं कि स्कूल जाते समय रास्ते में दो अज्ञात युवक उसे असलहा सटाकर बाइक से एक सुनसान कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किए। जाते जाते वे लोग उसकी अश्लील फोटो भी मोबाइल में खींच लिए। घटना के विषय में किसी से बताने पर जान से मारने और फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दिया। पीड़िता की माता ने थाने पर दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर बगैर मुकदमा दर्ज किए जांच पड़ताल कर रही है।
छात्रा का आरोप हैं कि वह सुबह साइकिल से गायत्रीनगर स्कूल जा रही थी। विद्यालय के पास मोड़ पर पहले से घात लगाये दो अज्ञात बदमाश खड़े थे। वहीं उनके बगल मेरे गांव का एक युवक भी था। जिसने दूर से ही मेरी पहचान कराने के बाद मौके से हट गया। जिसको मैं समझ नहीं पायी। आरोप हैं कि वह जैसे ही वहां पहुंची दोनों बदमाशों ने असलहे के दम पर उसका मुंह दबा जबरन बाइक पर बैठा लिया। आरोप हैं कि उसे गायत्रीनगर बाजार के बगल खेत में एक खाली पड़े कमरे में ले जाकर दोनों ने बारी बारी से दुष्कर्म किया। दुराचारियों ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो क्लिप भी बना लिया। घटना को अंजाम देने के बाद दुष्कर्मी उसे इस बाबत किसी को कुछ बताने पर जान से मारने और फोटो व वीडियो वायरल कर बदनाम कर देने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना को पुलिस संदिग्ध मानकर जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष दुर्गेश्वर मिश्रा का कहना हैं कि छात्रा के परिजनों का अपने पड़ोसी से भूमि विवाद की तगड़ी रंजिश चली आ रही है। जिसमें हत्या भी हो चुकी है। जिसमें उसका पिता हत्या का आरोपित है जो इस समय जेल में है। पुलिस आरोप की तहकीकात में इस बिन्दु को अहम मानकर जांच पड़ताल कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि आरोप सही पाया गया तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
Tags
Jaunpur