#TeamJaunpurLive
जौनपुर। भारतीय एकता सद्भावना मिशन कांग्रेस कमेटी जौनपुर द्वारा गौरव सिंह सनी के नेतृत्व में उन्नाव कांड के विरोध में विधायक को सजा दिलाने और पीड़ित बेटी को न्याय दिलाने के लिए अशोक टॉकीज चहारसू से कोतवाली चौराहे तक कैंडल मार्च न्याय यात्रा निकाली गई।
इस मौके पर "प्रदेश महासचिव गौरव सिंह सनी" ने पीड़िता के मृत परिजनों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में अब कोई सुरक्षित नहीं है और सरकार का असली चेहरा आम जनता के सामने दिखाई दे रहा है जिस तरह सत्ता पक्ष के विधायक को बचाने के लिए साक्ष्य समाप्त किए जा रहे हैं यह लोकतंत्र की हत्या है। इस दुख की घड़ी में हम सब उन्नाव की बेटी को न्याय दिलाने के लिये संघर्ष करते रहेंगे। सरकार ने नारा दिया था बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ क्या यही रामराज्य है। और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुफ्ती मेहंदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब जंगलराज कायम हो चुका है जब तक उन्नाव की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा हम संघर्ष करते रहेंगे। जिला महासचिव सौरभ शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार में जिस तरह से अराजकता का माहौल है बेटियों पर जो अत्याचार हो रहे हैं और सरकार मौन है। इससे बड़ा दुर्भाग्य अब कुछ और नहीं हो सकता। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सादिक़ सुल्तान ने कहा कि उन्नाव की बेटी को जब तक न्याय नहीं मिलता हम संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर सुरेंद्र सिंह बाबा, आज़म, बाबू ख़ां, बेलाल नदीम, मो. सुरूर, पप्पू मनीजर, जमील, विशाल सिंह हुकुम, शैलेन्द्र सिंह, विनीत दुबे, अबिवक्कस हाजी, शिबली, सब्बल, अशरफ अली, नेसार, जयमंगल मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur