#JaunpurLive : तीज उत्सव कार्यक्रम में हुई मेंहदी प्रतियोगिता, अव्वल आयीं ज्योति


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत सप्तम कार्यक्रम तीज उत्सव कार्यक्रम रामनगर कॉलोनी में ओपी सिंह के आवास पर किया गया। तीज उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी रचना रचनाओ प्रतियोगिता, कजरी गीत कराया गया। रंगोली प्रतियोगिता की प्रथम विजेता डॉ. तूलिका मौर्य, द्वितीय विजेता सोनी विश्वकर्मा, तृतीय विजेता अनुष्का अग्रहरी थी। मेहंदी रचाओ की प्रथम विजेता ज्योति अग्रहरी, द्वितीय विजेता सोनी विश्वकर्मा एवं तृतीय विजेता अनुष्का अग्रहरी रहीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शशि मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. अंजना श्रीवास्तव द्वारा प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती शशि मौर्य सदस्य राज्य महिला आयोग ने कहा कि महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए।

क्षेत्रीय मंत्री काशी प्रांत भाजपा उत्तर प्रदेश अंजना श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम की प्रकल्प प्रमुख श्रीमती निशा गिरी सभी आगंतुकों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन श्रीमती ज्योति जायसवाल ने किया। इस अवसर पर कमला साहू, पूजा अस्थाना, शालिनी निगम, नीता सिंह, पूजा श्रीवास्तव, सविता गुप्ता, अंजू पटेल, श्वेता अग्रहरी, विनीता सिंह, मनोरमा सिंह, रीना सिंह, ममता साहू, पूनम श्रीवास्तव, प्रतिभा, ज्योति अग्रहरी, मीनू श्रीवास्तव सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534