#JaunpurLive : आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस जड़ी बूटी दिवस के रूप में मना


#TeamJaunpurLive

जौनपुर। योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी के रूप में योग के साथ—साथ आयुर्वेद को भी आधुनिक तकनीकी के साथ वैश्विक पटल पर एक विशिष्ट पहचान दिलाने वाले आयुर्वेद शिरोमणि आचार्य बालकृष्ण का जन्मदिवस पतंजलि योग परिवार के साधकों के द्वारा जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया जिसके अन्तर्गत लगभग तीन सौ से अधिक योग की कक्षाओं में जड़ी बूटियों को वितरित करने के साथ जन—जन को औषधि गुणों को लिए हुए नीम, गिलोय, तुलसी और हल्दी जैसे पौधों को रोपित करने के लिए जागरूक किया गया।

भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण के द्वारा बताया गया कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए योग शिक्षकों को पाँच हजार पौधों को इस पखवाड़ा में रोपित करनें के लिए लक्ष्य रखा गया है। इसी मौके पर आचार्य संजीव जी के निर्देशानुसार वीरेन्द्र योगी को आचार्य कृष्णमुरारी आर्य के द्वारा पतंजलि योग समिति तहसील शाहगंज का दायित्व सौंपा गया।

इसी मौके पर तहसील शाहगंज के 60 योग के साधकों को भारत सरकार द्वारा प्रदत्त योग शिक्षक का प्रमाणपत्र देते हुए पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के द्वारा सभी योग शिक्षकों को निःशुल्क योग की कक्षाओं को संचालित करके हर व्यक्ति को कपालभाति, अनुलोम-विलोम और भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों को अपनी जीवनशैली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनानें के लिए संकल्पित किया।

इस मौके पर पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी आचार्य कृष्णमुरारी आर्य, डा. राघवेन्द्र प्रताप सिंह, ओमप्रकाश चौबे, शिवकुमार, श्रीप्रकाश, मनोज योगी, वीरेन्द्र योगी, डा. हेमन्त, ममता भट्ट, संजय कुमार, डा  ध्रुवराज, शम्भुनाथ, नन्दलाल, प्रेमचंद, सुरेन्द्र, कड़ेदीन, संतोष, सिकन्दर, रामकुमार, लालबहादुर, डा. चन्द्रसेन, राजेश सहित अन्य साधक उपस्थित रहे हैं।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534