
#TeamJaunpurLive
अनिल श्रीवास्तव
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कलिंजरा रेलवे क्रासिंग के पास स्कार्पियों सवार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। घटना से आक्रोशित लोगों ने सुभाष चौक पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
बताते हैं कि गौराकला निवासी सब्जी विक्रेता सचिन उर्फ कल्लू सिंह शनिवार रात करीब 11 बजे ढाबा पर अपने चार साथियों के साथ खाना खाने गए थे। कलिंजरा रेलवे फाटक के पहले ही स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दिया। ग्रामीणों व साथियों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां से उन्हें ट्रामा सेंटर बीएचयू रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक के मौत की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सुभाष चौक पर जाम लगा दिया।
सूचना मिलते महराजगंज, थाना बदलापुर, सिंगरामऊ, बक्सा व सीओ बदलापुर राजेंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण संजय राय व पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा मौके पर पहुचकर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।मृतक की पत्नी रानी, माता प्रीती, भाई अतुल व बहन सोनी, मोनी का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता राकेश सिंह की तहरीर पर तीन नामजद सोनू, मोनू निवासी मुरादपुर कोटिला व बंटी दूबे निवासी दयाल पट्टी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस तहरीर के आधार पर तीनों बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
Tags
Jaunpur