#TeamJaunpurLive
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार की तड़के सुरिश गांव के पास से गोवध के लिए ले जाए जा रहे 16 गोवंशों को ट्रक सहित पकड़ा। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर व चालक फरार होने में सफल हो गए।
रात में पुलिस की टीम कस्बे में गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सुल्तानपुर की ओर से एक ट्रक आजमगढ़ के लिए निकली है। ट्रक में भारी संख्या में गोवंश लदे हैं। सूचना पर सक्रीय हुई पुलिस सुल्तानपुर मार्ग पर पहुंची। सुरिश गांव स्थित धर्म कांटा के पास भोर में तीन बजे सामने से आ रही ट्रक को रोका। सामने से पुलिस से घिरा देखकर ट्रक चालक और तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने ट्रक से 16 मवेशियों को बरामद करते हुए उन्हें ताखा पूरब गांव स्थित गौशाला में भेज दिया। ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अजय सिंह
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार की तड़के सुरिश गांव के पास से गोवध के लिए ले जाए जा रहे 16 गोवंशों को ट्रक सहित पकड़ा। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर व चालक फरार होने में सफल हो गए।
![]() |
Concept Image. |
Tags
Jaunpur