#JaunpurLive : ग्राम प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, महिलाओं, बच्चों समेत ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन


#TeamJaunpurLive
सुरेरी, जौनपुर। विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा पटैला के ग्रामीण प्रधान की मनमानी से तंग आकर व कीचड़युक्त सड़क को बार-बार कहने के बावजूद रिपेयर ना कराने व सरकारी योजनाओं में अपात्रों का चयन कर लेने का आरोप लगाते हुए सड़क पर उतरकर घंटों प्रदशर््ान किये व प्रधान मुर्दाबाद के जमकर नारे भी लगाये। गांव के संभ्रांत लोगों के समझाने के लगभग एक घंटे बाद ग्रामीण शांत हुए।


बताते हैं कि गुरु वार की सुबह लगभग 10 बजे विकास खण्ड रामपुर के पटैला गांव के ग्रामीणों ने दीपक पटेल की अगुवाई में गांव की कीचड़युक्त सड़क की मरम्मत व विकास कार्य में धांधली को लेकर गांव की आबादी में स्थित उक्त रास्ते पर ही महिलाओं व बच्चों संग खड़े होकर जमकर प्रदर्शन व प्रधान मुर्दाबार के नारे लगाने लगे। ग्रामीणों का आरोप हैं कि पिच रोड से निकलकर ग्राम सभा के बीच से होकर प्राथमिक विद्यालय को जाने वाली रास्ते पर कीचड़ व पानी एकत्र रहता है और इसी रास्ते से होकर गांव के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जाते हैं। रास्ते में कीचड़ व पानी एकत्र होने के चलते विद्यालय जाने वाले बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार ग्राम प्रधान से रास्ते को रिपेयर कराने की मांग की गयी लेकिन प्रधान द्वारा केवल आश्वासन ही मिलता रहा। साथ ही विकास कार्यों में भारी धांधली का भी आरोप लगाये। प्रदर्शन करने वालो में प्रभावती देवी, रामकली देवी, बिट्टू देवी, गीता देवी, आशा देवी, मुन्नी देवी, विद्यावती देवी, हरिकेश पटेल, सूरज पटेल, बबलू मिश्रा, धीरज प्रजापति, रामधनी पटेल, दिलीप पाल सहित कई लोग मौजूद रहे। 
ग्राम प्रधान अवध नारायण यादव ने बताया कि सारे आरोप निराधार है सड़क सफाई करने का कार्य सफाईकर्मी का है कहने के बावजूद भी सफाईकर्मी नहीं आता। 
खंड विकास अधिकारी राजीव सिंह ने बताया कि आरोपों की जांच की जायेगी आरोप सत्य पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई किया जायेगा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534