#TeamJaunpurLive
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह में मंत्रिमंडल की बैठक कर करीब 70 वर्षों से चले आ रहे जम्मू कश्मीर में धारा 370 के विशेषाधिकार को समाप्त करते हुए ऐतिहासिक और बड़ा फैसला लिया जिसका स्वागत करते हुए विधायक मड़ियाहूँ डा. लीना तिवारी ने थाने के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। खुशी का इज़हार करते हुए मिठाइयाँ बाँटी और पटाके भी फोड़े गये। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार में साहस के साथ कड़ा और बड़ा कदम उठाया है जिसकी तारीफ जितनी किया जाए कम है। अब कश्मीर का विकास होगा। इस अवसर पर ब्रह्मदेव तिवारी, विनोद सेठ, विनोद निगम, डा. श्याम दत्त, सन्तोष गुप्ता, अनिल गुप्ता, अनिल साहू, डा. परमजीत सिंह सहित अनेक लोग थे। इसी क्रम में ग्रामीणांचल में भी मोदी सरकार के बड़े ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए बेलवा बाजार में भाजपा मण्डल अध्यक्ष पं. राजकृष्ण शर्मा द्वारा पटाका फोड़कर मिठाइयां खिलाकर केन्द्र सरकार कर फैसले का स्वागत किया गया। इसके अलावा गनापुर, बड़ेरी, मोकलपुर आदि बाज़ारों में भी केंद्र सरकार के फैसले का जश्न मनाया गया।
Tags
Jaunpur