#TeamJaunpurLive
अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत विकास खण्ड रामनगर के ग्राम होरैय्यां में 89 लाख रुपये की लागत से होरैय्यां गोदाम से नहर कुट्टुपुर तक सड़क का शिलान्यास मड़ियाहूं विधायक डा. लीना तिवारी ने किया। यह सड़क करीब 20 वर्षों से उपेक्षित थी। इस सड़क के निर्माण के लिए विधायक ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण सेवा जौनपुर के निर्माण के लिए दिया है। इस मौके पर विक्रमापाल, अमरनाथ पटेल, सूर्यप्रताप, लाल बहादुर पटेल, राम आसरे पटेल, अवध बिहारी पटेल, संजय पटेल, डा. जेपी सिंह, संजय शुक्ल, संतोष दुबे आदि रहे। इस सड़क को विधायक मड़ियाहूं ने शासन से स्वीकृत कराया।
Tags
Jaunpur