#TeamJaunpurLive
प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करियांव बाजार में चोरों ने एक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में रखे लगभग एक लाख का सामान उठा ले गए। वहां से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित मीरगंज थाना पुलिस का भी चोरों ने भय नहीं माना। चोरों के इस दुस्साहसिक कदम से करियांव बाजार के व्यवसायियों में भय व्याप्त हो गया है।
करियांव गांव निवासी देवेंद्र सिंह कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र के संचालक है। रविवार को अवकाश के चलते कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र को बन्द कर वे घर चले गये। सुबह हाेने पर आस—पास के लाेग केंद्र का ताला टूटा हुआ देखा तो किसी ने उन्हें माेबाईल से सूचना दिया। माैके पर पहुंच कर केंद्र को खाेल कर देखा ताे अवाक रह गए। पीड़ित के अनुसार एक लैपटॉप, दो बड़ा बैटरा, इन्वर्टर, हार्ड डिस्क समेत अन्य सामान गायब था। पीड़ित ने एक लाख से अधिक की क्षति बताया। भुक्तभाेगी द्वारा चाेरी की घटना की सूचना मीरगंज पुलिस को दे दी गई है। घटना से थाने की दूरी मात्र दो साै मीटर है और रेलवे स्टेशन जरौना के करीब है।
Tags
Jaunpur