#JaunpurLive : एलसीआईएफ चेयरमैन बने समाजसेवी राकेश श्रीवास्तव


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। लायन्स क्लब इन्टरनेशनल मंडल 321ई के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर डा. क्षितिज शर्मा ने ताड़तला स्थित लायन्स मंडल सचिवालय में अपनी कैबिनेट का विस्तार करते हुए बताया कि अब तक मंडल से लगभग 300 लोगों को कैबिनेट पदाधिकारी बनाया गया है जिसमें जौनपुर से राकेश श्रीवास्तव को एलसीआईएफ चेयरमैन, ममता उपाध्याय को महिला शाखा लायनेस मंडल अध्यक्ष, डा. अजीत कपूर को बच्चों के कैंसर कमेटी का चेयरमैन, डा. वीएस उपाध्याय को डायबिटीज कमेटी का चेयरमैन व डा. एमएम वर्मा, एक्सटेन्शन टू डि. गवर्नर, मेयर दिनेश टंडन, आबज़र्वर शकील अहमद, न्यू वाइसेस सुधा मौर्य, महिला सशक्तिकरण, प्रतिमा गुप्ता, एमआर कैम्पेन डा. जीसी सिंह, युवा शाखा का मंडल अध्यक्ष लियो अभिषेक बैंकर को पद पर नियुक्त किया है। इनके नियुक्त होने पर जौनपुर के लायन्स सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।


इस अवसर पर डा. क्षितिज शर्मा ने कहा कि लायन्स क्लब इन्टरनेशनल सेवा कार्यों के लिए लायन्स क्लब इन्टरनेशनल फाउन्डेशन के माध्यम से धन मुहैया कराता है, दैवीय आपदा व अन्य सेवा कार्यों में अब तक इस फाउन्डेशन ने विश्व में 70 अरब रूपये का अनुदान करते हुए सेवा पहुचाई है, तथा ये फाउन्डेशन एक हजार डालर डोनेट करने वाले लोगों को मेल्विन जोन्स फेलो (एमजेएफ) की उपाधि से सम्मानित करता है। उन्होने कहा कि इस मंडल में लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए राकेश श्रीवास्तव को एलसीआईएफ चेयरमैन बनाया है।
इस अवसर पर कैबिनेट सचिव सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, कैबिनेट कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, रीजन चेयरमैन शत्रुधन मौर्य, अमित पाण्डेय, अशोक मौर्य, दिनेश जायसवाल, राजेन्द्र खत्री, धर्मेन्द्र रघुवंशी, जोगेशवर केसरवानी, महेन्द्र सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, राम कुमार, ज्ञान सिंह, सुरेन्द्र प्रधान, त्रिपुंड भास्कर मौर्य, अजय आनन्द, संतोष साहू, नीरज शाह आदि लोग उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534