Adsense

#JaunpurLive : नौजवान छात्र संगठन ने चीफ प्राक्टर को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन, जानिए क्या हैं मांग


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रों की समस्याओं को लेकर नौजवान छात्र संगठन ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर चीफ प्रॉक्टर डा. राजीव रतन सिंह को ज्ञापन सौंपा। नौजवान छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह के नेतृत्व में साथ चीफ प्राक्टर डा. राजीव रतन सिंह को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द महाविद्यालय में हो रही समस्याओं का निराकरण करने की मांग की। शिवम सिंह ने कहा कि छात्र हित में गई हमारी मांगों पर एक सप्ताह के अंदर विचारकर उचित कार्रवाई करें अन्यथा हम सभी कार्यकर्ता व छात्र उग्र आंदोलन के  बाध्य होंगे।

छात्रों ने यह मांग किया कि महाविद्यालय के सभी संकायों में शीतल पेयजल का उचित प्रबंध किया जाय, महाविद्यालय के पुस्तकालय में छात्रों सापेक्ष नये पुस्तकों की व्यवस्था की जाय तथा पुस्तकालय का समय 10 से 4 बजे तक किया जाय, छात्रों की नेतृत्व विकास के लिए छात्रसंघ चुनाव की तिथि जल्द से जल्द घोषित किया जाय, कक्षाओं की संचालन नियमित किया जाय तथा जिन कक्षाओं में छात्रों के  बैठने का उचित प्रबंध नही हैं उसमें वर्ग को बढाया जाय, छात्राओं के लिए नये कामन रूम का निर्माण कराया जाय, शौचालय की साफ-साफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय व सभी संकायों में नवीन शौचालय का निर्माण कराया जाय और महाविद्यालय के छात्रावास को खाली कराकर छात्र-छात्राओं को मुहैया कराया जाय।
इस मौके पर छात्रनेता सिद्धार्थ विक्रम सिंह, नीरज उपाध्याय, श्रेयांश सिंह, सूर्यप्रताप, इन्द्रेश यादव, आदित्य वर्मा, अभिषेक तिवारी, अंकित सिंह, विकास तिवारी, सचिन तिवारी, विशाल जायसवाल, हेमन्त तिवारी तमाम छात्र उपस्थित रहें।


Post a Comment

0 Comments