#TeamJaunpurLive
जौनपुर। मो. हसन पीजी कालेज बीटीसी जौनपुर के बीटीसी सत्र 2019 का कक्षा का संचालन आज से किया गया। इस मौके पर कालेज प्रबंधक डा. अब्दुल कादिर खान के करकमलों से फीता काटकर किया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार 06 अगस्त 2019 से कक्षा संचालित होने के आदेश का पालन करते हुए किया गया।
प्रबंधक कादिर खान ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही अच्छे शिक्षक की पहचान को दर्शाता है। सभी प्रशिक्षु अच्छे तरीके से प्रशिक्षण का लाभ लें और सर्वांगीण विकास अपने और देश के प्रति निरंतर जारी रखें। एक शिक्षक ही देश का सही शिक्षा के प्रति निर्माता होता है। आप सब सफल शिक्षक बन कर शिक्षा के ऊपर बोझ एवं भार के समान ना हो बल्कि एक देश के सफल नागरिक, शिक्षक बने। इस मौके पर प्राचार्य डा. जीवन यादव, डा. संतोष सिंह, डिम्पल सिंह, दीपक यादव, कीर्ति विश्वकर्मा, अहमद अब्बास खाान, प्रवीण यादव समस्त छात्राध्यापक, छात्राध्यापिका मौजूद रहे।
जौनपुर। मो. हसन पीजी कालेज बीटीसी जौनपुर के बीटीसी सत्र 2019 का कक्षा का संचालन आज से किया गया। इस मौके पर कालेज प्रबंधक डा. अब्दुल कादिर खान के करकमलों से फीता काटकर किया गया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार 06 अगस्त 2019 से कक्षा संचालित होने के आदेश का पालन करते हुए किया गया।
प्रबंधक कादिर खान ने कहा कि अच्छी शिक्षा ही अच्छे शिक्षक की पहचान को दर्शाता है। सभी प्रशिक्षु अच्छे तरीके से प्रशिक्षण का लाभ लें और सर्वांगीण विकास अपने और देश के प्रति निरंतर जारी रखें। एक शिक्षक ही देश का सही शिक्षा के प्रति निर्माता होता है। आप सब सफल शिक्षक बन कर शिक्षा के ऊपर बोझ एवं भार के समान ना हो बल्कि एक देश के सफल नागरिक, शिक्षक बने। इस मौके पर प्राचार्य डा. जीवन यादव, डा. संतोष सिंह, डिम्पल सिंह, दीपक यादव, कीर्ति विश्वकर्मा, अहमद अब्बास खाान, प्रवीण यादव समस्त छात्राध्यापक, छात्राध्यापिका मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur