Adsense

#JaunpurLive : एक दिन में तीन बाइक की चोरी से हड़कम्प


  • नगर कोतवाली के समीप हुई घटना 

#TeamJaunpurLive
जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों से हड़कम्प मचा है। एक ही रात में तीन अलग. अलग स्थानों से बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों की चिंता बढ़ गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के चौकीपुर निवासी संतोष मौर्य की नगर पालिका परिषद के पास रेस्टूरेंट की दुकान है। वह अपनी हीरो होंडा मोटर साइकिल सीडी डीलक्स यूपी 62 एसी / 0652 को पालिका परिसर में खड़ी करके रोज की तरह दुकान में चले गए।  देर शाम को जब मौके पर गए तो बाइक नदारद थी।  खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो मामले की रिपोर्ट नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई। इसी के बगल में स्थित प्रसिद्द किराना व्यापारी नागरमल. सागरमल के संचालक रमन केडिया अपनी हीरोहोंडा बाइक यूपी 62 एटू / को लेकर आठ अगस्त को रिजवीं खां स्थित अपने मकान में खाना खाने गए थे। बाहर निकलते तो देखा बाइक नदारद थी।  तीसरी बाइक की चोरी नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन के मछरहट्टा स्थित आवास के पास से हुई है। मिश्रा टेंट हाऊस के संचालक वाहन स्वामी मयंक मिश्र की होंडा साइन बाइक चोरों ने दिन दहाड़े उड़ा दिया। इस संबंध में नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर पवन उपाध्याय ने बताया कि बाइक चोरी की कई घटनायें हुई हैं। पुलिस  मामले में छानबीन कर रही है।

Post a Comment

0 Comments