#TeamJaunpurLive
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अब्बोपुर बवाल के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अब्बोपुर पहुंचने का क्रम जारी है। रविवार की शाम कांग्रेस के पूर्व एमएलसी सेराज मेंहदी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल अब्बोपुर पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। सेराज मेंहदी ने कहा कि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ हमदर्दी के बजाए ग्रामीणों को भयभीत कर रही है। घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिये।
जिलाध्यक्ष इंदुभुवन सिंह ने कहा कि अब्बोपुर की घटना प्रशासन के लिए शर्मनाक है। पुलिस ग्रामीणों को इतना भयभीत कर रही हैं कि लोग अपना दवा इलाज भी नहीं करा पा रहे है। सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। प्रतिनिधिमंडल में आफताब अहमद, देवानन्द मिश्र, अखिलेश श्रीवास्तव, शिव मिश्रा, डा. महारुद्र, नगर अध्यक्ष शकील अहमद, सै. बेलाल, जीशान, अजीजुर्रहमान आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur