Adsense

#JaunpurLive : अवैध निर्माण में सहयोग करने के आरोप में 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर


#TeamJaunpurLive
विनय सिंह
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतरहीं में हो रहे अवैध रास्ते के निर्माण में सहयोग करने के आरोप में जांचोपरांत एसपी ने पतरहीं पुलिस चौकी के चार सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कम्प मचा हुआ है।


बताते हैं कि ग्राम पंचायत पतरहीं में चकमार्ग के इतर ग्राम प्रधान द्वारा रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था। एक तरफ राजभर लोगों की जमीन थी तो दूसरे तरफ यादव पक्ष की। यादव पक्ष का कहना था कि यहां चकमार्ग है वहां रास्ता बने वहीं राजभर लोगों का कहना था कि पुराने जगह पर बने इस विवाद के निस्तारण के लिए पंचायत हुई। विवाद नहीं सुलझा तो मामला पुलिस के यहां गया। आरोप हैं कि पुलिस एकतरफा पक्ष लेते हुए अपनी देख रेख में रास्ता शनिवार सुबह बनवाने लगी। पीड़ित यादव पक्ष थाने से लेकर जिला तक पुलिस के अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो पूरे मामले को आईजी जोन वाराणसी को अवगत कराया गया। आईजी के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ने सीओ से जांच कराई। दोषी पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने पतरहीं चौकी के चार सिपाहियों चंदन सिंह, दीपक सिंह, प्रमोद राय व विकास यादव को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।


Post a Comment

0 Comments