#JaunpurLive : अब्बोपुर बवाल के बाद छिटपुट दुकानें खुली, स्थिति सामान्य की ओर


नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव पहुंचे लतीफपुर गांव
#TeamJaunpurLive
श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अब्बोपुर बवाल के तीसरे दिन बाजार की स्थिति सामान्य होती नजर आई। कुछ दुकानें रविवार को खुल गई। नगर विकास मंत्री गिरीश चंद यादव लतीफपुर गांव पहुंचकर मृतक सोनू बिंद के पिता को 25,000 नकद सहायता दिये।


अब्बोपुर और लतीफपुर गांव में रविवार से दुकानें खुलना शुरू हो गई हालांकि बहुत से ग्रामीण अभी भी गिरफ्तारी के भय से अभी भी घर छोड़ भागे हुए है। थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस निर्दोषों को नहीं पकड़ेगी। मृतक सोनू बिंद की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग अर्थात फांसी लगाना बताया गया है। जिससे स्पष्ट हैं कि सोनू बिंद ने आत्महत्या की है। गांव के तिराहे पर एहतियातन फोर्स तैनात है।
रविवार की सुबह नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव मृतक सोनू बिंद के घर पहुंचे और परिजनों से कहा कि इस दुख की घड़ी में हम तुम्हारे साथ है। उन्होंने इस मौके पर 25000 रुपये की नकद सहायता भी मृतक के पिता राम मूरत बिंद को दिया। इसके बाद मंत्री अब्बोपुर बाजार भी गये और लोगों से कहा कि आप लोग दुकाने खोलिये। पुलिस किसी निर्दोष को परेशान नहीं करेगी। इस मौके पर मंत्री प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह, गजेंद्र पांडेय, जगदम्बा पांडेय, आनन्द बरनवाल, राम सूरत बिन्द, बलिहारी राजभर, धर्मचंद गुप्ता, मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534