#JaunpurLive : जफराबाद में जोशो खरोश के साथ मनाया गया हाजी बाबा का उर्स


#TeamJaunpurLive
इजहार हुसैन
जफराबाद, जौनपुर। मिनी मक्का मदीना के नाम से सुविख्यात हाजी मखदूम शेख सदरूद्दीन चिरागे हिन्द रहमतुल्लाह उर्फ हाजी बाबा का सालाना उर्स मुबारक कार्यक्रम रविवार को उर्स मेला के सरपरस्त शकील खान की देख-रेख में जोशों खरोश के साथ मनाया गया। जफराबाद कस्बे के मोहल्ला शेखवाड़ा में स्थित हाजी बाबा की दरगाह पर प्रात: कुरआन ख्वानी का कार्यक्रम मुतवल्ली अबुसाद खां के देख-रेख में हुआ। इसके बाद 10:30 बजे शकील खान के नेतृत्व में उर्स मेला इंतेजामिया कमेटी के द्वारा चादरपोशी की गयी। उक्त उर्स व मेले में दूर-दूर से आये जायरीनों, श्रद्धालु भक्तों ने चादर, मालाफूल, अगरबत्ती, सिन्नी, मुर्गा मलीदा चढ़ाकर बाबा की मजार पर मत्था टेका और मिन्नतें मांगी।

सज्जादा नसीन डा. शाह जुबेर ने बंदगी शाह के रोजे से जुलूस की शक्ल में रोड से होते हुए हाजी शेख शेख चिराग ए हिंद की मजार पर पहुंचकर दिन में दोपहर 3.00 बजे उर्स में उपस्थित हजारों नमाजियों को सलात्तुतारीफ नफील की 2 रकात नमाज अता करायी और दूर-दराज से आए लोगों ने मन्नतें मांगी। शाम को अखाड़ा उस्ताद जम्मल तथा चुनव्वर के शार्गिदों द्वारा भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया जो बन्दगी शाह बाबा की मजार से उठकर लबे रोड होते हुए हाजी बाबा के चौखट पर पहुंचकर समाप्त हुआ। इस अखाड़ा जुलूस में कक्दीयान, सैयदअलीपुर, रसूलाबाद एवं अन्य क्षेत्रों से आये अखाड़ाबाजो ने अपने-अपने हैरतअंगेज कारनामे पेश कर दर्शकों को दांतो तले अंगूली दबाने पर विवश कर दिया।
इस मौके पर आयोजित कौव्वाली मुकाबला में विजय परवाज गाजीपुर एवं नफीस भारती कानपुरी ने एक से बढ़़कर एक नातिया कलाम पेश  पकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उर्स मेला सुबह से शुरू होकर देर रात्रि तक चलता रहा। उपरोक्त उर्स मेला, सदर अबूसाद खां, संरक्षक शकील खां, सुल्तान अहमद खां, अशोक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डा. जुल्फेकार अहमद, नायब सदर शाह नेयाज अहमद, इसरार अहमद, तहौवर, सत्तार, जफर खां, इरफान खां, विजय श्रीवास्तव, परवेज वकील, सचिव जमाल हाश्मी, एबाद अंसारी, अलीम अंसारी, डा. सर्फराज खां, खुर्रम खां, आजाद खां, जावेद अंसारी, विकास सेठ, बसावन अग्रहरि, अब्दुल्लाह कुरैशी आदि के देखरेख में सकुशल शान्तिपूर्वक हुआ।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534