#TeamJaunpurLive
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी, नगर विधायक/राज्यमंत्री नगर विकास गिरीश चन्द्र यादव ने विकासखण्ड करंजाकला के लोहता ग्राम में एकीकृत विकास योजनान्तर्गत इण्टर लॉकिंग मार्ग का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम में आये हुये ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुये राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि-''उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जितनी भी सड़के है गड्ढा मुक्त करने का कार्य किया है। ग्रामीण अंचल की छोटी-छोटी सड़को का भी नवीनीकरण किया।"" इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, गुलाब पाण्डेय, दुर्गेश सिंह 'पिन्टू", मनीष श्रीवास्तव (एम.एल.सी.-प्रतिनिधि), प्रशान्त सिंह 'दीपक", रामआसरे सिंह, जितेन्द्र सिंह, आदि लोग रहें।
Tags
Jaunpur