#JaunpurLive : संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, लगाया हत्या का आरोप


#TeamJaunpurLive
अखिलेश श्रीवास्तव
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव में विषाक्त पदार्थ के सेवन के चलते उपचार के दौरान एक विवाहिता की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मृतका का भाई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए पति सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी।

बताते हैं कि ऊंचगांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री बंदना (23) की शादी खजुरहट गांव निवासी मनोज यादव के साथ 5 जून 2017 को हुई थी। शनिवार की रात में विवाहिता घर में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। विवाहिता की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें नगर के एक निजी अस्पताल पर ले गये जहां पर चिकित्सक द्वारा रेफर करने के बाद करने के बाद सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया। वहां पर भी विवाहिता की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में मौत हो गई की जहर खाने से मौत हो गयी। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद मृतका का भाई धीरेंद्र ने सास, ससुर और पति पर जहर देकर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी। मृतका के कोई औलाद नहीं था।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534