#JaunpurLive : एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का सपना हुआ साकार : लक्ष्मण


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी के एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का सपना आज साकार हुआ है। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को समाप्त करने का ऐतिहासिक साहसिक फैसला भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लिया है आज पूरा देश इस फैसले के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दे रहा है। यह बातें भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष/सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने टीडी कालेज के बलरामपुर हाल में आयोजित संगोष्ठी सभा में बतौर मुख्य अतिथि कही।


मुख्य अतिथि ने कहा कि जम्मू कश्मीर को एक करने के लिए जो सपना डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, जिसके लिए हजारों लोगों ने शहादत दी। आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार ने वह सपना पूरा किया और कश्मीर को अनुच्छेद 370 के अभिशाप से मुक्ति दिलाई। संगोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, दिनेश सिंह बब्बू, ई·ार देव सिंह, सुशील कुमार उपाध्याय, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, विधायक हरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश चौधरी, सांसद बीपी सरोज ने भी सम्बोधित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने संगोष्ठी में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

सदस्यता अभियान एवं मंडल पुनर्गठन की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी क्षेत्री उपाध्याय रामचंद्र मिश्र ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान के अंतर्गत जो भी सदस्यता पूर्ण कर लिए हैं, उसकी वहीं यथाशीघ्र जिला कार्यालय पर जमा करें। शेष जल्द से जल्द पूर्ण कर आगामी 18 अगस्त तक जमा करें जिससे 20 अगस्त तक उन सभी सदस्यों का सत्यापन कर मंडल चुनाव चुनाव प्रक्रिया की शुरु आत किया जा सके।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष किरण श्रीवास्तव, पंकज मिश्र, डा. नृपेंद्र सिंह, सुधाकर उपाध्याय, राम सिंह मौर्य, जनार्दन सिंह, सीमा द्विवेदी, संदीप तिवारी, रामविलास पाल, भूपेंद्र सिंह, सुशील मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, पूनम विश्वकर्मा, मनोज दुबे, पीयूष गुप्ता, अभय राय, धनंजय सिंह, विनय सिंह, नीरज सिंह, दिव्यांशु सिंह, सुनील गुप्ता, मेनका सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, विनीत शुक्ला, रोहित सिंह, अजय कुमार सिंह, ब्राहृदेव तिवारी, राजेश सिंह, शिवगोविंद साहू चेयरमैन, राजवीर सिंह दुर्गवंशी, संतोष मिश्रा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, सदस्यता प्रमुख,कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534