Adsense

#JaunpurLive : गुमशुदा की तलाश : अशहब मिलें तो इस नम्बर पर करें फोन


#TeamJaunpurLive

कृपया सादर अवगत कराना है कि अशहब पुत्र बाबर शाह निवासी मुहल्ला तारापुर तकिया थाना कोतवाली जौनपुर जिसकी उम्र 11 वर्ष है यह बच्चा मदरसा जामिया तुससैख असद अलमदनी तारापुर से लापता है,जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली जौनपुर पर मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे की तलाश की जा रही है । आप सभी से अनुरोध है कि अगर इस बच्चे के बारे में कोई सूचना प्राप्त होती है तो कृपया प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली (9454403619),क्षेत्राधिकारी नगर (9454401628), अपर पुलिस अधीक्षक नगर (9454401066), पुलिस अधीक्षक जौनपुर (9454400280) , जनपद कन्ट्रोल रुम (9454417474), मीडिया सेल जनपद जौनपुर (9454457684) पर सूचना देने का कष्ट करें।


नोट — यह ​एक विज्ञापन है, जिसे हम नि:शुल्क प्रकाशित करते हैं ताकि परेशान हाल परिजनों की सहायता की जा सके न कि इसके एवज में उनसे कुछ लिया जाय।

Post a Comment

0 Comments