#TeamJaunpurLive
सुरेरी, जौनपुर। एक तरफ जहां सरकार आम जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। वहीं दूसरी तरफ अस्पताल पर तैनात कुछ कर्मचारियों के उदासीनता के कारण सरकार के इस मंशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उदाहरण के तौर पर विकासखंड रामपुर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय भानपुर को देखा जा सकता है जहां पर तैनात चौकीदार अनीस अहमद के तानाशाह पूर्ण रवैये को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त हैं।
आरोप हैं कि चौकीदार अनीश अहमद अक्सर आए दिन नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचते हैं और दवा लेने के लिए पहुंच रहे मरीजों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते हैं। आलम यह हैं कि किसी भी मरीज को अंदर ही नहीं घुसने देते मरीजों को बाहर से ही वापस कर देते हैं। जिसकी शिकायत कई बार प्रभारी फार्मासिस्ट दयाशंकर वर्मा द्वारा उच्चाधिकारियों को की गई लेकिन उच्चाधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया।
प्रभारी फार्मासिस्ट दयाशंकर का आरोप हैं कि चौकीदार अनीस अहमद नशे में धुत होकर अस्पताल परिसर में ही लगे बेड पर सो जाया करते हैं इसका विरोध करने पर मारपीट के लिए भी आमादा हो जाते हैं। वहीं अस्पताल पहुंच रहे मरीजों के साथ दुर्भावनापूर्ण व्यवहार भी करते हैं जिसकी शिकायत कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण बृजेश, पिंटू, सुरेश, आशीष, योगेश, मुन्ना आदि लोगों ने बताया कि अस्पताल पर दवा लेने के लिए पहुंचने पर डॉक्टर से पहले चौकीदार से ही रूबरू होना पड़ता है और उनकी अभद्र पूर्ण व्यवहार के बाद बिना दवा लिए ही बैरंग वापस हो जाना पड़ता है।
Tags
Jaunpur