#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिला/शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर उन्नाव रेप पीड़ित व उसके अधिवक्ता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए इंद्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में अम्बेडकर तिराहा पर यज्ञ करके शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना की गयी।
जौनपुर। जिला/शहर कांग्रेस कमेटी जौनपुर द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आह्वान पर उन्नाव रेप पीड़ित व उसके अधिवक्ता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए इंद्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में अम्बेडकर तिराहा पर यज्ञ करके शीघ्र स्वास्थ लाभ के लिए प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर इंद्रभुवन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उ.प्र. प्रियंका गांधी की मानवीय इच्छाशक्ति प्रेरित होकर पीड़िता व उसके परिवार की न्याय दिलाने हेतु कांग्रेसजन हर तरह से पीड़ित परिवार के साथ खड़े होकर लड़ाई लड़ने को तैयार है। देश व प्रदेश की विघटनकारी सरकार के खिलाफ गांधीवादी विचारधारा के साथ देश के हर उस व्यक्ति के जिसको सरकारों द्वारा कुचला व प्रताड़ित किया जा रहा है। संघर्ष करके पुन: देश व प्रदेश में लोकतंत्र की स्थापना के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर देंगे।
इस अवसर पर विजय शंकर उपाध्याय, देवानंद मिश्र, नियाज ताहिर शेखू, राम जी मिश्र, कमलेश दूबे, सुरेंद्र त्रिपाठी, राकेश उपाध्याय, शिव मिश्र, सौरभ शुक्ला, डा. महरूद्र सिंह, तिलकधारी निषाद, सतीश निषाद, शैलेंद्र सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, मनीष दूबे, अमित तिवारी, विनय तिवारी, वीरेंद्र सोनकर, महातीम सिंह, डा. कैलाश यादव, राजकुमार, मो. असरफ, विपिन तिवारी, राणा सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur