#TeamJaunpurLive
- आफिस में टपकती बूंदों को दुरु स्त कराने का दिया आदेश
- प्रदीप कुमार दुबे
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय थाने का एसपी विपिन मिश्रा ने थाने का औचक निरीक्षण किया जिससे थाना परिसर में कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई।
सोमवार की देर शाम साढ़े 7 बजे के करीब एसपी विपिन मिश्रा मीरगंज थाने पहुंच गये। वहां वे सर्वप्रथम थाना परिसर, थानाध्यक्ष का चेम्बर, मालखाना आदि का गहनता से निरीक्षण किया। जिस पर संतोष जाहिर करते हुए आवश्यक दिशा निर्देशित किया। वह मेस एवं पुलिस बैरक के अंदर भी जाकर गहनता से निरीक्षण किया। एसपी ने थानाध्यक्ष का वर्षा के पानी की बूंद से टपकता चेम्बर और मालखाने की साफ सफाई को देख थोड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए दुरुस्त करवाने का मातहतों को आदेश दिया। शस्त्र के रख-रखाव समेत केस का गहनता से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। थानाध्यक्ष के बारे में दीवान योगेंद्र प्रताप से पूछने पर बताया कि थानाध्यक्ष कृष्णकांत गुप्ता क्षेत्र में गश्त पर निकले हुए हैं। थाने पर आकस्मिक जांच के बाद कोई विशेष कमी न पाये जाने से स्टाफ एवं प्रभारी थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश करते हुए प्रशंसा भी किये।
Tags
Jaunpur