#JaunpurLive : अकीदत के साथ मनाया ईद ए गदीर का पर्व


#TeamJaunpurLive
  • हुसैनी फोरम इण्डिया ने वृद्धा आश्रम में बांटे दूध फल एवं बिस्किट

जौनपुर। शिया समुदाय के लोगों ने मंगलवार को ईद-ए-गदीर का पर्व बड़े ही अकीदत के साथ मनाया। जनपद में ईद ए गदीर के अवसर पर गरीबों बेसहारों की मदद करते हुये लोग देखे गये। महफिलों जूलूसों व नज्र का सिलसिला चलता रहा। 
हुसैनी फोरम इण्डिया के राष्ट्रीय संयोजक खान इकबाल मधु के नेतृत्व में संस्था के सदस्यों ने वृद्धा आश्रम प्रेम राजपुर में प्रात:काल पहुंचकर वहां पर मौजूद बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरु षों को ईद-ए-गदीर के अवसर पर दूध, फल व बिस्किट वितरीत किया। संचालन समाजसेवी एएम डेजी ने किया एवं सभी को ईद-ए-गदीर की मुबारकबाद दी। वृद्धा आश्रम में मौजूद बुर्जुगों ने आयोजकों को आशीर्वाद दिया। 

संस्था के राष्ट्रीय संयोजक खान इकबाल मधु ने कहा कि आज ही के दिन रसूल ए खुदा मोहम्मद मुस्तफा स.अ.व.व. ने हजरत अली अ.स. को अपना जांनशीन (उत्तराधिकारी) घोषित किया था। इसी दिन की याद में हर वर्ष ईद ए गदीर का पर्व मनाया जाता है। इस्लाम मजहब में मां बाप को बड़ा ही ऊंचा मुकाम दिया गया है। इसीलिए ईद ए गदीर के दिन हमारी संस्था ने वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के साथ कुछ वक्त गुजारने का निर्णय लिया और उनको दूध, फल व बिस्किट वितरित किया। हमारी संस्था अन्य अवसरों पर भी इस वृद्धा आश्रम को अपना सहयोग देती रहेगी।
इस अवसर पर मौलना बाकर मेंहदी जिम्मी, अहसन रिजवी, नासिर अब्बास एडवोकेट, लाडले जैदी, जैनवीर, गुड्डू, अज़मत अली, अनवर अब्बास एवं संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534