#TeamJaunpurLive
- मेडिकल परीक्षण के लिए भेजी गयी किशोरी, कार्रवाई में जुटी पुलिस
- दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को दिन में 12 बजे घर में अकेले सोयी किशोरी के साथ पड़ोस के एक युवक द्वारा घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया गया था। किशोरी के परिजन घर वापस लौटने पर किशोरी को लेकर पंवारा थाने गए थे जहां थानाध्यक्ष पंवारा अगमदास किशोरी को साथ लेकर रात लगभग साढ़े सात बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतहरिया गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद कोई महिला चिकित्सक तैनात न होने के कारण प्रभारी चिकित्साधिकारी ने किशोरी को बेहतर उपचार एवं चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेज दिया था।
थानाध्यक्ष पंवारा अगमदास ने पीड़ित किशोरी के मां की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 354 ख, 452, 506, 376, 511 आईपीसी व 3/4 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश कर रहे थे। इसी बीच मंगलवार को दिन में सवा 10 बजे मुखबीर ने सूचना दिया कि किशोरी के साथ रेप करने का प्रयास करने वाला आरोपी युवक कहीं भागने की फिराक में मैना तिराहे पर खड़ा है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक आफताब आलम, कांस्टेबल अनूप कुमार के साथ मैना तिराहे पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
0 Comments