#TeamJaunpurLive
- 12 घंटे बीत जाने के बाद भी पूछताछ के नाम पर थाने में बैठाया गया
- अरशद हाशमी
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली से लाकअप का ताला तोड़कर फरार लूट कांड के आरोपी के मामले में सोमवार रात पुलिस ने जमालापुर में एक रिश्तेदार के घर छापा मारकर उसके टीबी के मरीज बेटे को जबरदस्ती उठा ले गई है। पुलिस ने पिता से कहा कि पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया जाएगा लेकिन 12 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस ने पूछताछ के लिए लाये गये रोगी बेटे को कोतवाली में बैठाएं हुए हैं।
सोमवार की रात 10 बजे मड़ियाहूं कोतवाली पुलिस 10 की संख्या में जमालापुर चौकी से 300 मीटर दूर स्थित रामसेवक पटेल के घर पहुंच गये। पुलिस वालों ने सो रहे रामसेवक पटेल को उठाकर बड़ागांव थाना क्षेत्र के फरार अभियुक्त के विषय में पूछताछ करने लगी उसके बाद उनके बड़े बेटे आशीष कुमार पटेल को बुलाकर अपने साथ उठा ले गयी जबकि रामसेवक पटेल ने पुलिस को बताया कि उपरोक्त फरार आरोपी मेरे बेटे का साढ़ू का लड़का है। सात-आठ माह पूर्व आकर यादव नगर बाजार में दुकान खोला था। जिसके कारण हमारे यहां आता जाता था लेकिन इस समय वह कहां है हम पूरे परिवार को नहीं मालूम है। न ही उसके परिवार से कोई संबंध ही है।
पुलिस ने उनके बड़े बेटे आशीष कुमार पटेल को पूछताछ करने के नाम पर रात में ही अपने साथ उठा ले गई। पिता ने बताया कि बेटा आशीष टीबी का मरीज है और टीबी रोग की वजह से ही वह गिरकर बेहोश हो जाता है और नाक से खून भी बहने लगता है अगर समय पर दवा नहीं मिल पाती हैं तो उसके मौत होने का भी भय बना रहता है जो पूछताछ करना हो घर पर ही कर लें जब भी बुलाया जाएगा हम पिता-पुत्र कोतवाली में मौजूद रहेंगे। आरोप हैं कि यह बताने के बाजवूद पुलिस वाले पिता की एक बात भी नहीं सुनी और उसे 12 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी कोतवाली में बैठाएं हुए हैं।
0 Comments