#TeamJaunpurLive
- 32 बोर की पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व दो बाइक बरामद
- दीपक शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम जंघई रोड पर स्थित करकोली रेलवे क्रासिंग के निकट ब्लॉक कर्मी से असलहे की नोक पर मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे तीन लुटेरों को ग्रामीणों के सहयोग से डायल 100 व मुंगरा पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
सीओ मछलीशहर विजय सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना क्षेत्र के जंघई रोड पर प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह अपने हमराहियों के साथ सोमवार की शाम कहीं निकले थे इसी बीच ब्लॉककर्मी विजय कुमार श्रीवास्तव में डायल 100 को सूचना दिया कि बाइक पर सवार लुटेरे असलहे की नोक पर मेरा ओप्पो का मोबाइल लूटकर जंघई की तरफ भागे हैं। सूचना मिलते ही डायल 100 के सिपाही राकेश यादव, सुशील मौर्या, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को सूचना देते हुए लुटेरों का पीछा किये और करकोली रेलवे क्रासिंग के निकट ग्रामीणों के सहयोग से घेराबंदी कर बाइक सवार लुटेरों को धर दबोचा। तलाशी लेने पर लुटेरों के पास फैक्ट्री मेड 32 बोर की एक पिस्टल छह जिंदा कारतूस व ब्लाककर्मी से लूटी गयी ओप्पो की मोबाइल और दो बाइक बरामद हुई।
पुलिस इन तीनों को पकड़कर थाने पर लायी और कड़ाई से पूछताछ करने पर इन तीनों ने अपना नाम अनुभव प्रताप सिंह उर्फ सोनू पुत्र योगेश प्रताप सिंह निवासी गुआवा थाना सुजानगंज व धीरज शुक्ला पुत्र जयशंकर शुक्ला निवासी छानापार थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ व भोलेगिरी पुत्र रामाश्रय गिरी ग्राम बनराही थाना फतनपुर जिला प्रतापगढ़ बताया कि पुलिस ने इन तीनों के विरु द्ध धारा 379, 392 व 3 / 25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक होरी लाल यादव, उपनिरीक्षक विनोद कुमार राय, कांस्टेबल रमेश यादव, अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, विमल द्विवेदी शामिल रहे। पकड़े गए लुटेरों ने बताया कि वह आस-पास के क्षेत्रों में लूट व बाइक चोरी आदि का कार्य करते हैं। पुलिस इनके अलावा इनके अन्य सूत्रों व संरक्षकों का भी पता लगा रही है।
0 Comments