#JaunpurLive : संकल्प दिवस के रूप में कांग्रेसियों ने मनाया राजीव गांधी का जन्मदिन


#TeamJaunpurLive
जौनपुर। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का 75वां जन्मदिन इन्द्रभुवन सिंह की अध्यक्षता में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इसके पूर्व जिला चिकित्सालय में मरीजों को फल तथा अन्य खाद्य पदार्थ वितरण किया गया।


इस मौके पर इन्द्रभुवन सिंह ने कहा कि 19वीं सदी के महानायक और देश की सूचना प्रौद्योगिकी के जननायक स्व. राजीव जी ने देश के युवाओं के 21वीं सदी के भविष्य का जो सपना देखकर रचना व निर्माण की परिकल्पना करते हुए जो नींव रखी थी देश उसी राह पर निरंतर आगे बढ़ते हुए मंगलयान तक का सफर सुनिश्चित कर रहा है कृतज्ञ राष्ट्र उनके जन्मदिन को उनकी अनुपस्थिति में मनाते हुए स्व. राजीव जी के प्रति उनके सपनों के प्रति कृतज्ञ है।

शहर अध्यक्ष नियाज़ ताहिर शेखू ने कहा कि समय के क्रम काल में एवं योग दृष्टा को देश से छीन लिया लेकिन देश के नौजवानों के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा देश को प्रगति के पथ पर ले जाएगा।

इस अवसर पर देव आनंद मिश्र, शंकर उपाध्याय, शैलेंद्र सिंह, प्रेम नारायण यादव, तिलकधारी निषाद राकेश उपाध्याय, अखिलेश श्रीवास्तव, राजकुमार निषाद, पुष्पेंद्र निषाद, मोहम्मद अशरफ, अशरफ अली, राजकुमार गुप्ता, मधुसूदन, बनवारी लाल सोनकर सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन शिव मिश्रा ने किया।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534