#TeamJaunpurLive
जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी के 75वें जन्मदिन पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शिखर द्विवेदी और पूरी टीम रचना विशेष विद्यालय एवं शिक्षण प्रशिक्षण केंद्र (विकलांग समाकलन संस्थान की शाखा) पर पौधरोपण कर बच्चों में कॉपी पेन वितरित किया।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण, युवाओं के मतदान की उम्र सीमा 18 वर्ष करने और कंप्यूटर जगत में क्रांति लाने वाले राजीव जी ही थे। वहीं विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने कहा कि राजीव जी भारत में सूचना क्रांति के जनक माने जाते हैं वे बहुत सरल स्वभाव और मिलनसार प्रवित्ति के थे। नितिन शुक्ला ने कहा कि राजीव जी सबसे युवा प्रधानमंत्री थे और ये युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत और ऊर्जा के सबसे बड़े बड़े उदाहरण माने जाते हैं।
इस मौके पर सोएब पठान, सचिन शर्मा, सर्वेश तिवारी, गौरव सिंह, शिवम् पाण्डेय, अंकित और अन्य सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur