#JaunpurLive : मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता में कोमल व काजल ने मारी बाजी


#TeamJaunpurLive

  • अरेबियन व दुल्हन डिजाइन की रही धूम
  • मां शारदा बालिका विद्यालय खानापट्टी में आयोजित प्रतियोगिता
सिकरारा, जौनपुर। छात्रों में छिपी बहुमुखी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी में शनिवार को मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अरेबियन व दुल्हन डिजाइन मेंहदी की धूम रही। प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कोमल गौतम व जूनियर वर्ग में काजल गौतम अव्वल रहीं।

11वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा कोमल ने आभा यादव हाथों में मेंहदी लगाया तो जूनियर वर्ग से काजल गौतम ने पूनम मिश्रा व राधा सिंह के हाथों में डिजाइनदार मेंहदी लगाकर प्रतियोगिता में बाजी मारी। सीनियर की महिमा प्रजापति ने शिवानी के हाथों व जूनियर से रिया जायसवाल ने जया अग्रहरी के हाथों मेहदी लगाकर दूसरे स्थान पर व शालू श्रीवास्तव, आँचल गौतम तीसरे स्थान पर रहीं।

सीनियर वर्ग से महिमा राव, पूनम गुप्ता जूनियर की आंशिक रावत को सांत्वना पुरस्कार से संतोष करना पड़ा। प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग की 90 जोड़ी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी कला का एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। छात्राओं द्वारा सहयोगी छात्राओं के हाथों पर बनाए गए डिजाइन को लोगों ने खूब सराहा।

निर्णायक कविता सिंह, अर्चना सिंह, प्रीति यादव, सुनील निषाद व रामचंद्र सिंह की टीम के अलग-अलग दिए अंकों के आधार पर विजेता उपविजेता का चयन किया गया।

प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह व प्रबंधक जगदीश नारायण सिंह द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्रवक्ता दिलीप सिंह, सुशील सिंह, श्रवण यादव, राजकुमार जायसवाल, राहुल यादव आदि सक्रिय रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य शरद सिंह ने की।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534